चकिया : न्यायालय में नहीं बैठने की शिकायत पर सीओ चकबंदी को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

Spread the love

संपूर्ण समाधान दिवस : 138 प्रार्थना पत्रों में 5 का निस्तारण, 04 प्रकरणों में भेजी गई टीम 

चन्दौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में तहसील चकिया सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 138 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया एवं 04 प्रकरणों में टीम भेजी गई। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण दास यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चकबंदी के सीओ शशिप्रकाश के पिछले 6 महीने से न्यायालय से गायब रहने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में नहीं बैठने सम्बन्धित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने अवगत कराया की चकबंदी के सीओ और पेशकार न्यायालय से गायब रहते हैं। मुकदमे की फाइलों को चोरी से आवास पर मंगा कर आदेश जारी किया जाता है। आदेश की सूचना देर से मिलने से वादकारियों के अपील करने का भी समय समाप्त हो जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ को मौके पर बुलाकर डांट फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। 

संपूर्ण समाधान दिवस में नेवाजगंज गांव निवासी किसान अरविंद सिंह बबलू ने हाई टेंशन के तार से जले गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाए जाने, गरला गांव निवासी धीरज श्रीवास्तव ने प्राइमरी स्कूल के पास में रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने संबंधित ज्ञापन दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें तथा निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ नीरज सिंहा, तहसीलदार सुरेश चंद्र,सीओ राजीव सिंह सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.