आकाशीय बिजली का कहर,चार झुलसे एक की मौत

Spread the love

बीजपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोड़हर के चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को झुलस गए जिसमे एक की मौत हो गई वही तीन का इलाज किया जा रहा हैं।
    ग्राम प्रधान डोडहर छत्तर पाल ने बताया की प्रेमचंद, रामचंद्र पुत्रगण रामगोबिंद व धीरज पुत्र शोभनाथ मिटीहिनि रिहंद जलाशय में मछली मरने गए थे तभी अचानक शुक्रवार को गरज तड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में तीनों लोग आ गए।आस पास के लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दिया मौके पर पहुंचे परिजन वाकया देख सन्न रह गए।आनन फानन में परिजनों ने एन टी पी सी रिहंद के धन्वंतरी चिकित्सालय ले गए जहा चिकित्सको ने प्रेमचंद 19 पुत्र रामगोबिन्द को मृत घोषित कर दिया वही रामचंद पुत्र रामगोबिंद को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। धीरज पुत्र शोभनाथ का इलाज करके छोड़ दिया।

    वही दूसरी घटना आकाशीय बिजली से रामानुज पाल 56 पुत्र भगत डोडहर ,बेलौहा टोला अपने घर पर थे इसी बीच वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए परिजन तत्काल एन टी पी सी के धनवंतरी चिकित्सालय ले गए जहा इलाज कर छोड़ दिया गया।बरसात के दिनों में परियोजना के आस पास अक्सर आकाशीय बिजली के प्रकोप से लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं।सप्ताह भर में झीलों में दस जानवर व पुनर्वास प्रथम के रामकुमार पुत्र समयलाल की मौत बरन नदी पर हो गया था।जब भी गरज तड़क होता है तो थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से मौत हो जाती हैं।इसके प्रति लोगो ने बचाव के उपाय किए जाने की।मांग कई बार किया है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आज तक कोई ठोस उपाय नहीं गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.