उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाएं के अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा (एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, औद्यानिक विकास योजना (अनु० जाति/जनजाति), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई), वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसमे उनके अनुमति से उद्यान विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की विगत वर्षों में कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। उसके उपरान्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा की गयी। जिसके लिये योजनाओ से सम्बन्धित सदस्यों के मध्य प्राप्त कार्ययोजना का व्यापक चर्चा करते हुये योजना कियान्वित कराने हेतु संस्तुति प्रदान करते हुये जिलाधिकारी द्वारा जनपद को कृषकों को जैविक विधि से खेती करने हेतु बढ़ावा देते हुये शासन से प्राप्त लक्ष्यों में यथा (एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, एडाप्सन आफ आर्गेनिक फार्मिंग, मौनपालन, ट्रैक्टर 20 बीएचपी तक, पावर ट्रिलर, फंक्षनल पैक हाउस) आदि योजनाओं में शासन से प्राप्त लक्ष्य के अतिरिक्त लक्ष्य का प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश देते हुये जनपदीय स्तर पर आयोजित गोष्ठी का लक्ष्य 1 से बढ़ा कर 2 किया जाय, जिससे व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुये कृषकों की आय दोगुनी करने हेतु उक्त योजनायें सहायक हो सकें।
साथ-साथ जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस सरपतहा पर हाईटेक नर्सरी स्थापित करने हेतु 1 हे० भूमि को उद्यान विभाग को आवंटित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह,वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष के०वीके० बेजवां विश्वदूं द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, एल०डी०एम०, ए०ई० माईकोइरीगेशन व प्रगतिशील कृषक अनिल कुमार सिंह, राम अकबाल तिवारी, रमाशंकर पटेल एवं प्रमोद त्रिपाठी (मशरूम उत्पादक कृषक) आदि उक्त बैठक में मौजूद रहे।