चंदौली। भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार की विगत 02 वर्षों से प्रचलित अभिनव पहल “हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत शासन के मंशानुसार इस वर्ष भी दिनांक 13.08.2024 से 15.08.2024 तक सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी भवनों पर ध्वजा रोहण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 13.08.2024 को प्रातः 08 बजे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, चन्दौली के भवन पर अजीत सिंह, निदेशक बी-पैक्स नादी, निधौरा एवं पी०सी०एफ० प्रतिनिधि द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, चन्दौली श्रीप्रकाश उपाध्याय की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी / तहसील प्रभारी-सकलडीहा, अरूण सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी / तहसील प्रभारी, नियामताबाद चन्दन यादव के साथ कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में आजादी के संघर्षों देश की उपलब्धियों के साथ-साथ नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा देश के प्रति अपनी सहज जिम्मेदारियों के प्रति सभी सम्मिलित लोगों को जागरूक किया गया।