हमारे राष्ट्र की धरोहर है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवार के लोग – आशुतोष कुमार 

Spread the love

सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के परासी में स्थित शहीद उद्यान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के चंद्रकांत शर्मा, पुत्र-स्व0 श्रीकांत शर्मा एवं ज्ञानचंद द्विवेदी पुत्र-स्व0 केसरी प्रसाद द्विवेदी जी को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर उनको सम्मानित किया एवं उनका आशीर्वाद लिया। आशु दुबे ने कहा कि यह लोग हमारे जनपद ही नहीं हमारे देश के धरोहर हैं, उनके परिवार के लोगों ने जिस तरीके से नमक आंदोलन से लेकर अंग्रेजों ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के साथ देश की आजादी में अपने घर, परिवार की चिंता किए बिना महात्मा गांधी जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी,, लाल बहादुर शास्त्री जी, सरदार वल्लभभाई पटेल जी के साथ कम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ने का काम किया और देश को आजादी भी दिलवाई,।

 हमें सीख लेनी चाहिए कि आज हम जिस तरीके से स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र में रह रहे हैं इसकी देन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ही हैं। कल 9 अगस्त है, 9 अगस्त क्रांति दिवस के नाम से भी जाना जाता है उसकी पूर्व संध्या पर शहीद स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं। हम यह उम्मीद भी करते हैं कि आज की पीढ़ी के लोग उनके बातों और उनके विचारों को आत्मसात कर इस देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के चंद्रकांत शर्मा ने कहा की 8 अगस्त 1942 को जब ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई समूचे भारत में नौजवान ,किसान, व्यापारी, आम जनमानस सब एक साथ मिलकर इस लड़ाई में कांग्रेस का, महात्मा गांधी का साथ दिया और इस देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया, उन्होंने अभी कहा कि पिछले 40 वर्षों से यहां पर कार्यक्रम हुआ करते हैं इसमें लोग इस शहीद स्थल पर आकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।
   स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के ज्ञानचंद द्विवेदी जी ने कहा कि इस आंदोलन ने देश को आजादी दिलाई और 1947 में हमारा देश आजाद हुआ हम लोगों को अपने पूर्वजों के किए कार्यों को आत्मसात करना चाहिए और उसे शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नौजवानों को यह सीख लेनी चाहिए कि जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सब कुछ छोड़ देश को आजाद करने में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया उसी प्रकार हमें भी अपने देश के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आजादी कैसे मिली है और इसमें कांग्रेस का कितना योगदान रहा है यह सब चीज हमें इतिहास पढ़ने पर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोगों से मिलने पर बातें समझ में आती हैं इससे हमें आत्मसात करना चाहिए और कठिनाई में उचित लड़ाई लड़कर उसे बाहर निकलना चाहिए। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस विधानसभा घोरावल अध्यक्ष अनिल चौबे ,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, गौतम आनंद, महेश रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.