वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद हमने प्रदेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य प्रारम्भ किया – मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ने हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल का लोकार्पण किया

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां 25 करोड़ की आबादी निवास करती है। देश की सर्वाधिक युवा आबादी प्रदेश में निवास करती है। इनकी आकांक्षाओं के अनुरूप इन्हें विकास और रोजगार से जोड़ने तथा सरकारी संस्थाओं और सेवा में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन निजी क्षेत्र की सहभागिता के बिना इन्हें विस्तार नहीं दिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज यहां गोमती नगर विस्तार में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 संदीप कपूर तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से जो एम0ओ0यू0 किया गया था, आज यह 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद हमने प्रदेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य प्रारम्भ किया। हमने प्रदेश में ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से साढ़े छह लाख सरकारी नौकरियां देने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान फरवरी, 2018 में प्रदेश में पहला इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर राज्य में निवेश की सम्भावनाओं के द्वार खोले गए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निवेश की पहली शर्त कानून का राज है। निवेशकों को सुरक्षा मिले तथा उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहे, यह निवेश की प्राथमिक आवश्यकता है। वर्ष 2017 से पहले यह स्थिति उत्तर प्रदेश में नहीं थी। उस समय प्रदेश में कोई निवेशक निवेश करने के लिए आना नहीं चाहता था। यहां पहले से जिन निवेशकों ने निवेश किया था। वह भी अपना निवेश समेटना चाहते थे। प्रदेश में हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था। बेटियां तथा व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 10 वर्षों में देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हुआ है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल की सेवाओं में विस्तार किया गया है। वहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज हर व्यक्ति निश्चिंत है कि वह भी उपचार का लाभ प्राप्त कर सकता है। सरकार की इस सुविधा से जब डॉक्टर्स की एक टीम भी जुड़ जाती है, तो इसके परिणाम भी इसी रूप में दिखायी देते हैं। लखनऊ में स्वामी विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक से शुरू हुई यात्रा आज 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में हम सभी को देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के प्रबन्धन ने प्रदेश सरकार से जो एम0ओ0यू0 किया था उसे साकार रूप प्रदान किया है। जो लोग एम0ओ0यू0 पर सन्देह करते है, उन्हें यह हॉस्पिटल देखना चाहिए। यह हॉस्पिटल बहुत अच्छा बना है। यह इन्वेस्टर्स समिट का एक प्रतिफल है, जो गोमती नगर विस्तार में देखने को मिल रहा है। हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर बरसात भी हो रही है। इसका तात्पर्य है कि यह कार्य पवित्र हृदय से किया गया है। इसका लाभ यहां के निवासियों को प्राप्त होगा। इसी प्रकार अलग-अलग सेक्टर्स में अनेक निवेशक अपना निवेश करके उत्पादन प्रारम्भ कर चुके हैं।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर तथा हॉस्पिटल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.