मुजफ्फरपुर। एनटीपीसी काँटी ने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की। शुक्रवार को श्री मधु एस., परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी ने हरी झंडी दिखाकर इस पहल की विधिवत शुरुआत की।
यह अनूठा कदम एनटीपीसी के मुजफ्फरपुर स्थित 390 मेगा वॉट क्षमता वाले काँटी पावर प्लांट में पहली बार लागू किया गया है। इस चलित स्वास्थ्य सेवा का संचालन आसपास के 42 प्रभावित ग्रामों में किया जाएगा जिससे लगभग 10,000 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट हर दिन एक गांव में जाकर वहां की गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का जांच करेगी। किसी भी गांव में जाने से पूर्व ही उस गांव के प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को हर संभव स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा मुहैय्या करना है। इस यूनिट के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दवाई, जांच, प्रोटीन पाउडर और अन्य जरूरतों को निशुल्क मुहैय्या कराया जाएगा। हर तरह की सुविधाओं से लैस इस यूनिट में एक पुरुष और एक महिला डॉक्टर, एक नर्स, दो पैरामेडिकल स्टाफ और एक समर्पित ड्राइवर शामिल हैं।
परियोजना प्रमुख ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य वंचित समुदायों की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना और स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना है। एनटीपीसी काँटी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत काँटी के उत्थान के लिए तत्पर है और इसी कड़ी में आज इसकी शुरुआत हुई है।
इस अवसर पर तापस सहा, महाप्रबंधक (ओ & एम), महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), संजीत कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सभी विभागाध्यक्ष, गांव से आये प्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।