*आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने शाल, श्रीफल देकर किया सम्मानित*
रायपुर,/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के चार सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने में इन सभी का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने इस मौके पर सदस्यों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग के कार्यालय में आयोजित किए गए विदाई समारोह में कहा कि महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने में तथा सभी क्षेत्रों में आयोग के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सदस्यों ने अथक परिश्रम किया। उनके अनुभवांे का लाभ आगे भी आयोग को मिलता रहेगा। इस मौंके पर श्रीमती नीता विश्वकर्मा, अर्चना उपाध्याय और श्रीमती बालो बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आयोग आयोग में कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सहित सभी का सहयोग मिला। महिलाओं के अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने का अवसर मिला। आगे भी महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूक करते रहेंगे। इस मौंके पर आयोग के सदस्य सचिव श्री मनोज कुमार, सहायक संचालिका श्रीमती पुष्पा किरण कुजूर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, एवं श्रीमती बालो बघेल का कार्यकाल समाप्त हुआ है जबकि डॉ. अनिता रावटे ने सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इन सभी सदस्यों ने 27 जुलाई 2021 को आयोग में पदभार ग्रहण किया था।