बबुरी । गुरुवार की सुबह कस्बा निवासी एक व्यक्ति की बोर्ड में तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रभु नारायण प्रजापति (50 वर्ष) कुम्हारी का कार्य करते थे । गुरुवार को वे इलेक्ट्रॉनिक चाक का तार बोर्ड में लगा रहे थे और अचानक करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई । इस दर्दनाक घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। प्रभु नारायण प्रजापति के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पिता की मौत से परिवार पर कहर टूट पड़ा है।