सदर तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस
चन्दौली / जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। इस दौरान कोई राशन कार्ड तो कोई राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत लेकर आया। इनमें कुछ शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दीं।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें तथा निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस के तत्पश्चात मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाए। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आख्या अपलोड करने से पहले आप सभी स्वयं से देखें बिना देखें कोई आख्या अपलोड न किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर हर्षिता सिंह, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार, एवं पुलिस विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।