दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील परिसर इन दिनों गाड़ियों का स्टैंड बन गया हैं जिससे फरियादियों को पैदल भी तहसील में आना -जाना मुश्किल हो जा रहा हैं। सोमवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर पर पूरा तहसील कैम्पस गाड़ियों से खचाखच भरा हुआ नजर आया और गाड़ियां भी इस तरह तितर बितर ख़ड़ी की गई थी कि आम फरियादियों को तहसील में पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था । कई अधिकारियों को भी तहसील से गाड़ी निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया जाता हैं कि दुकानदारों सहित बाजार आने वाले एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों द्वारा घंटो तहसील कैम्पस में गाड़ियां ख़डी कर दी जाती हैं, जिससे तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों सहित अधिवक्ताओं को अपनी अपनी गाड़ियां निकालने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने इस समस्या की ओर एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराया हैं और कार्यवाही की मांग की हैं।