सीएमडी ने  किया ‘अतिथि गृह’ का उद्घाटन

Spread the love

 सोनभद्र/ सिंगरौली, भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी  प्रभात कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को  विजयादशमी के शुभ अवसर पर  ब्लॉक बी में नए अतिथि गृह का उद्घाटन किया  ।  सिन्हा ने सभी ब्लाक बी कर्मियों को इस नई कल्याण सुविधा का उद्घाटन होने पर बधाई दी और कहा कि  एनसीएल अपने कर्मियों व उनके परिवारजनों को विश्वस्तरीय एवं सुसज्जित अत्याधुनिक कल्याण सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है |इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक)  राम नारायण दुबे ,निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा उपस्थित रहे । साथ ही एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक , मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ब्लॉक-बी  में इस  नवनिर्मित अतिथि गृह में  किचन, डाइनिंग हॉल, चार पूरी तरह से सुसज्जित कमरे व शौचालय इत्यादि बनाए गए हैं ।ब्लॉक बी के महाप्रबंधक  हरीश दुहान  ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.