विशेष अभियान में  76 वारंटियों सहित कुल 174 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया   – डीआईजी

Spread the love

  अभियान में कुल 45 लंबित विवेचनाओं का किया गया निस्तारण

 सोनभद्र। सोमवार को डीआईजी आर पी सिंह ने बताया कि परिक्षेत्र मे जनपदों में चलाया गया 12 घंटे के विशेष अभियान के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा विवेचनाओं के निस्तारण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद मीरजापुर में 04 विवेचनाओं, जनपद सोनभद्र में 40 विवेचनाओं तथा जनपद भदोही में 01 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया, इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर कुल 45 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

 जनपद मिर्जापुर में 14 वारंटियों, जनपद सोनभद्र में 58 वारंटियों तथा जनपद भदोही में 04 वारंटियों, इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर कुल 76 वारंटियों तथा 170 बी0एन0एस0एस एक्ट के अंतर्गत जनपद मीरजापुर में 38 अभियुक्तों, जनपद सोनभद्र में 28 व जनपद भदोही में 31 अभियुक्तों,  इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर कुल 97 अभियुक्तों एवं जनपद सोनभद्र के 01 वांछित अभियुक्त सहित कुल 174 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया ।
    डी.आई.जी मिर्जापुर द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम से संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों एवं जनपदों की सीमा से लगने वाले अंतरराज्यीय बॉर्डर बैरियरों पर दबिश देकर सतत चेकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.