रेणुकूट। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया एन. नागेश के नेतृत्व में एवं सी.एस.आर. प्रमुख अविजित के मार्गदर्शन में म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम देवरी, कुण्डाडीह एवं बभनी विकास खण्ड के ग्राम नवाटोला, मचबन्धवा, कोंगा, बभनी तथा दुद्धी विकास खण्ड के ग्राम बघाडू, गुलालझरिया, झारोखुर्द, कटौंधी, केवाल, धुमा, पकरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कठपुतली तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इन गांवो में 653 से अधिक ग्रामीण महिला-पुरूष लाभान्वित हुए।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दुद्धी, म्योरपुर एवं बभनी ब्लाक के गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए विश्व में बढ़ती जनसंख्या एवं इसके दुष्प्रभावों के विषय में ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया। आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर में अयोजित कार्यक्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण अस्पताल, म्योरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. डी. पी. सक्सेना द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सीमित परिवार रखने के लिए विशेष उपायों के बारे में जानकारी दी गई। सी.एस.आर. के अधिकारी श्री सुभाशीष चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम के संदेश को जन-जन तक पहुचाने एवं लोगों को इसके लाभ के बारे में बताने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस का विषय “किसी को पीछे न छोड़ें, सभी को गिनें“ निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत विश्व को संदेश दिया गया है कि जनसंख्या डेटा संग्रहण इससे संबंधित विभिन्न समस्याओं को समझने एवं समाधान तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले दशकों में दुनिया भर के समाजों ने जनसंख्या डेटा एकत्र करने, विश्लेषण एवं उपयोग में सुधार करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। नई जनसंख्या के आंकडें, उम्र, जातीयता, लिंग और अन्य कारकों से अलग-अलग, अब हमारे समाजों की विविधता को अधिक सटीक रूप से दर्शाते हैं।
विश्व जनसंख्या दिवस के सफल कार्यक्रम आयोजन में ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह, रमाकांत शर्मा एवं प्रदीप सोनी तथा दुद्धी, म्योरपुर एवं बभनी ब्लाक के मुख्य समन्वयक दिनेश यादव, हरिहर प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, लालकेश कुशवाहा एवं संबंधित ब्लॉक के कार्यकर्ताओं तथा आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।