बारिश से बेघर हुए बच्चों की पढ़ाई में मदद को हिण्डाल्को ने बढ़ाए हाथ

Spread the love

रेणुकूट/सोनभद्र। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव ही सजग रहा है। इसी क्रम में हाल ही में हुई भीषण बारिश की वजह से रेणुकूट स्थित झरना बस्ती में कई झोपड़ियां बह गईं थीं।जिससे वहां रहने वाले कई परिवार भी बेघर हो गए थे। इस भीषण त्रासदी में स्कूली बच्चों की कॉपी- किताबों का भी काफी नुकसान हुआ जिससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो गया था।

  बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी को देखते हुए हिण्डाल्को प्रबंधन ने बच्चों की मदद करते हुए महिला मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालय के 13, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल के 6, हिण्डाल्को इंटरमीडिएट कॉलेज के 6, जीआईसी के तीन विद्यार्थियों, कुल28 बच्चों के मध्य स्कूल ड्रेस,कॉपी-किताबों आदि का वितरण धोबिया टंकी में कैम्प लगा कर किया गया।
   हिण्डाल्को के साथ-साथ अन्य समाजसेवियों द्वारा भी आपदाग्रस्त लोगों की मदद आगे बढ़कर की जा रही है। मालूम हो कि हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग हमेशा से प्राकृतिक आपदाओं एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाता है। हाल ही में तुर्रा में गर्मी से हलकान राहगीरों की मदद हेतु शीतल पेयजल के लिए वॉटर कूलर की भी व्यवस्था हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा की गई थी। वहीं वरिष्ठ प्रबंधन हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह द्वारा गम्भीर बीमारी से जूझ रही महिला के इलाज के लिए भी आर्थिक सहयोग किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.