सोनभद्र/सिंगरौली।मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के मुख्यालय में “स्वच्छता पखवाड़ा 2024” का समापन किया। अधिकारी क्लब, सिंगरौली में आयोजित समापन समारोह के दौरान उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री राजेश चौधरी बतौर मुख्य अतिथि एवं उप–महाप्रबंधक (कार्मिक) विक्टर कूजुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यालय स्तरीय श्रमिक संघ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में राजेश चौधरी ने उपस्थित सभी से स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों को आदत के रूप में ढालने का आह्वान किया। साथ ही उन्होनें स्वच्छता पखवाड़ा को एक दिन का विषय न बनाकर स्वच्छता को अपने दैनिक क्रियाकलापों में शामिल करने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त श्री चौधरी ने एकल प्रयोग प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जूट के बने थैलों का प्रयोग करने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छता पखवाड़ा” 2024 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एनसीएल परिसर को साफ सुथरा रखने वाले स्वच्छता –सिपाहियों को भी सम्मानित किया गया। एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह पखवाड़ा 16 जून से 30 जून 2024 तक मनाया गया। इस दौरान कंपनी में वृहद स्तर पर स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों जैसे – एकल प्लास्टिक की रोकथाम, बेहतर कचरा प्रबंधन, कूड़े हेतु डस्ट्बिन का प्रयोग, कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई, कॉटन व जूट के थैले के प्रयोग को बढ़ावा, साफ एवं शुद्ध पानी का उपयोग, स्वच्छता जागरूकता रैली इत्यादि का आयोजन किया गया