‘नैनो यूरिया प्लस’ उर्वरक के इफको फूलपुर इकाई में उत्पादन की मंजूरी

Spread the love

प्रयागराज।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इफको द्वारा निर्मित ‘नैनो यूरिया प्लस’ उर्वरक के इफको फूलपुर इकाई में उत्पादन की मंजूरी मिल गई। नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक नया संस्करण है जो महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है। इफको का नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक उन्नत फॉर्मूलेशन है जिसमें महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोषण को फिर से परिभाषित किया गया है। इसका उपयोग मिट्टी के स्वास्थ्य, किसान की लाभप्रदता और टिकाऊ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक यूरिया और अन्य नाइट्रोजनयुक्त उर्वरकों के स्थान पर किया जाता है। यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता और दक्षता को भी बढ़ाता है। यह एक क्लोरोफिल चार्जर है, जो पैदावार बढ़ाता है और जलवायु-स्मार्ट खेती में मदद करता है। नैनो यूरिया प्लस  225 रुपये की दर से 500 मिली बोतलों में उपलब्ध होगा। नैनो यूरिया प्लस पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना पौधो के विकास में सहायता करेगा। इसका उद्देश्य देश के किसानों को लाभ पहुंचाना तथा आत्मनिर्भर भारत व आत्मनिर्भर कृषि को बढ़ावा देना। यह जानकारी वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) इफको फूलपुर इकाई संजय कुदेशिया ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.