केरल सरकार ने संक्रामक रोगों के लिए जारी की चेतावनी, अब अस्पतालों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Spread the love

केरल स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य में हो रही बारिश को मद्देनजर रखते हुए सर्दी, वायरल बुखार, डेंगू और एच1एन1 जैसी विभिन्न संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को आगाह किया।

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रामक बीमारियों के बढ़ते मामलों के दौरान अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अति अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने बर्ड फ्लू और अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्टेट लेवल रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात कहा कि बच्चों में बुखार को काफी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। जॉर्ज ने परिजनों को सलाह दी कि वे बीमार बच्चों को स्कूल न भेजें और उन्हें उचित उपचार व पूर्ण रूप से आराम करने दें।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु एक विशेष कार्य योजना को तैयार करने वाला है। उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा की, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना को तैयार किया गया है।

मंत्री ने जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें लंबे समय तक बुखार या अन्य लक्षण जैसे बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ, बहुत ज्यादा घबराहट, सीने में दर्द, बोलने में परेशानी, बेहोशी, थूक में खून आना या अत्यधिक थकान महसूस होती है तो वे अनिवार्य रूप से विशेषज्ञ से उपचार करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.