हरियाणा : हांसी के पार्क में एक नवविवाहित जोड़े को गोली मारकर की हत्या

Spread the love

हिसार जिले के हांसी में एक पार्क में अज्ञात लोगों ने एक नवविवाहित जोड़े को गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। हांसी थाने के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि बड़ाना गांव के निवासी तेजवीर (27) और सुल्तानपुर गांव की निवासी मीना सुबह के समय जब लाला हुकुम चंद जैन पार्क में बैठे हुए थे, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी कथित तौर पर मौके पर ही मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पार्क में मौजूद लोग बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की खबर दी। पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की वजह फिलहाल अभी पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि वे अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.