उप महानिरीक्षक (DIG) हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा में एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्हें एक कांस्टेबल को छोड़कर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिल ने सुबह 7:30 बजे पुलिस थाने का दौरा किया और पाया कि टांडा के थाना प्रभारी (SHO) और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अपने घरों पर सो रहे थे।
एसएचओ टांडा को कर्तव्य में लापरवाही और पर्यवेक्षण की कमी के आरोप में तुरंत निलंबित कर दिया गया है। थाने पर केवल एक सहायक मुंशी हेड कॉन्स्टेबल (A-MHC) मौजूद था।