मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चिरवाटाड़ के वनवासी,सड़क बिजली पानी के लिए एसडीएम से गुहार  

Spread the love

नौगढ । सड़क बिजली पानी की समस्या से परेशान ग्राम पंचायत देवरी कला के चिरवाटांड़ वनवासी बस्ती वासियों ने शनिवार को तहसील परिसर में पहुंच कर प्रदर्शन कर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया।

 उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि वनविभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सड़क बिजली ईत्यादि आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।

 ग्राम पंचायत देवरी कला के राजस्व गांव पण्डी व कर्मठचुआं में पेयजल की समस्या व्याप्त होने पर वर्षो पूर्व करीब एक दर्जन मुसहर जाति के लोग परिवार सहित गांव छोड़ कर ग्राम पंचायत के चिरवाटांड़ में कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में कच्चा मकान व झूग्गी झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं। वर्तमान में भी चिरवाटांड़ बस्ती वासी पण्डी व कर्मठचुआं गांव के ही मतदाता हैं। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि  वर्षों से आबाद बस्ती में  अभी तक  सड़क बिजली की सुविधा नदारत है। पेयजल की उपलब्धता के लिए बस्ती में लगाया गया मात्र एक सरकारी हैण्ड पम्प महीनों से खराब पड़ा है। जिससे नदी का गंदा व दूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा है।

 बिजली की सुविधा नहीं होने से रात में जंगली जीव जंतुओं हिंसक जानवरों से खतरा बना रहता है। नौगढ औरवाटांड़ मुख्य मार्ग से करीब 1.5 किलोमीटर दूर बस्ती में आवागमन करने में बहुत काफी परेशानी होती है। जिसमें बरसात के दिनों में घोर समस्या व्याप्त हो जाती है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र को  उच्च अधिकारियों के यहां भेजा जाएगा। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद बस्ती में बिजली व सड़क की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है।  प्रदर्शन कारियों में राजकुमार  शारदा रंजीत सुखिया राजकुमारी  सविता शनिचरी कन्हैया रितु संतू सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.