किसी की चाहत आर्मी में जाने की, तो कोई करना चाहता है मानव सेवा

Spread the love

एनटीपीसी विंध्याचल जेम 2024 की बच्चियों से रूबरू हुये मीडिया प्रतिनिधि

सोनभद्र, सिंगरौली/  एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की बालिकाओं से मीडिया प्रतिनिधियों ने चर्चा की। इस दौरान ग्रामीण बालिकाओं ने ग्रामीण बालिकाओं ने बहुत ही आत्म विश्वास के साथ अपने लक्ष्य एवं कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कुछ बालिकाओं नें बताया की बड़े होकर भारतीय सेना के माध्यम से देश की सेवा करने का है तथा कुछ बालिकाओं नें चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़कर मानव सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है। वहीं कई बालिकाएँ खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों को भी अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ्ने का कार्य कर रही है, जिसमें उन्हें एनटीपीसी का यह अभियान मददगार साबित हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने ग्रामीण बलोकाओं को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन , स्वच्छता अभियान के साथ-साथ खेल कूद पर भी विशेष रुचि लेने का अनुरोध किया ।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) इ सत्य फणि कुमार , मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा सेवाएँ) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(आर एल आई) त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक(प्रचालन) पार्था नाग, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस) आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक(परियोजना) अतिन कुंडु, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.