Reasi Terror Attack: रियासी के जंगल से आतंकवादियों का भागना हुआ नामुमकिन, सेना एवं CRPF की 11 टीमों ने घेरा

Spread the love

जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादी हमले करने वालों के खिलाफ सेना और सीआरपीएफ की टीम तेजी से कार्रवाई करने में जुटी हुई है। सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें पहाड़ी इलाकों और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सेना और सीआरपीएफ की टीम ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया है। तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने के पश्चात आतंकवादी जंगल की तरफ भाग निकले थे। अब आतंकवादियों को ढूंढने के लिए रियासी के जंगलों को पूरी तरह से घेर लिया गया है। सेना ने कमांडो एवं ड्रोन को जंगलों में भेज दिया है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले में 9 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और 41 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) और फोरेंसिक विभाग की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच करने में जुटी हुई है। बता दें कि आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है, जिसके कारण वाहन गहरी खाई में जा गिरा। पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के निकट हमला किया गया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के पश्चात गहरी खाई में गिर गई। 

नोएडा से भेजी गई मदद के लिए टीम
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है, ताकि वहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादी हमले में घायल हुए जिले के 3 लोगों की मदद की जा सके। अधिकारियों द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की 2 महिलाएं और 1 पुरुष इस हमले में घायल हुए 41 लोगों में शामिल हैं। इस हमले में 9 लोगों की मौत भी हो गई है। 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘ इस घटना में गौतम बुद्ध नगर के 3 निवासी घायल हुए है। इनमें एक व्यक्ति (बंटी) और 2 बहनें (मीरा और लक्ष्मी) शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि राहत एवं अन्य उपायों के समन्वय के लिए गौतम बुद्ध नगर से 4 सदस्यीय टीम जम्मू-कश्मीर के लिए भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.