दो गांजा तस्करों के पास से 22 किलो गाजा बरामद 

Spread the love

बरामद गांजा की कीमत लगभग छः लाख रुपए 

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के  चुनार चौराहा के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास से पुलिस ने गुरूवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करो को गिरफ़्तार कर उनके पास से 22 किलो 200 ग्राम गाजा बरामद किया। पुलिस ने बताया की बरामद गाजे की कीमत लगभग छः लाख रुपए है।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया की चुनार चौराहे के पास स्थित प्रतिक्षालय के पास दो व्यक्ति संदिध स्थिति में बैठे थे उनके पास 2 बोरी थी उनको हिरासत में लेकर जब थाने लाकर पुछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र ओम प्रकाश निवासी नगलान थाना नोनेर जनपद मैनपुरी एव दूसरे ने विपुल रजक पुत्र रघुवर दयाल निवासी पकरी थाना पकरी जनपद आरा भोजपुर बिहार बताया। उनके पास बरामद बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमें गांजा था जिसका वजन कराने पर  22 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पुछताछ में दोनों ने बताया की वह बिहार से गांजा लेकर आ रहे हैं और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाकर उसको बेचते। पुलिस ने गाजा जब्त कर दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की उनके पास से दो मोबाइल एव 1015 रूपए नगद भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.