सड़क किनारे की नाली पटी, सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

Spread the love

सड़क पर गंदा पानी बहने से आवागमन में हो रही है परेशानी 

अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार है इसके बाद भी विकास कार्य अवरुद्ध है।और नाले नालियों की सफ़ाई सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है।चुनार चौराहे से बुढ़ा देई जानें वाली मुख्य सड़क के किनारे बनी नालियों से ऊंचा लोगों ने मिट्टी पाट कर अपना दुकान बना लिए हैं और पुरी नाली पट कर जाम हो गई है जिससे नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।सड़क पर पानी बहने से जहां आने जानें मे परेशानी हो रही है वही गंदे पानी की बदबू से भी आसपास के लोग परेशान हैं। समाजसेवी इन्द्रदेव ने बताया की सड़क के किनारे काफी दूर तक पानी फैला रहता है और सड़क के किनारे पानी लग कर सड़ रहा है जो बदबू करता है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना रहता है।

वही सड़क पर बने गड्डे में पानी भरा रहता है और चार पहिया दो पहिया वाहनों के आने जानें पर वह पानी का लोगों पर छीटा पड़ जाता हैं।स्थानीय लोगों ने कहा की नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार है इसके बाद भी विकास कार्य अवरूद्ध है।लोगों ने नाली साफ कराने एव सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात दिलवाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.