एनसीएल के मेगा समर कैंप “आरोहण” 2024 से निखर रहा बच्चों एवं युवाओं का हुनर

Spread the love

खेल खेल में 6000 से अधिक बच्चों को दिया जा रहा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण

सोनभद्र, सिंगरौली/ भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा समर कैंप “आरोहण” 2024 के पाँचवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। महीने भर चलने वाले इस ‘मेगा समर कैंप में बच्चे एवं युवाओं का उत्साह चरम सीमा पर है। समर कैंप में 6-18 आयु वर्ग के बच्चों एवं युवाओं के हुनर को 123 योग्य प्रशिक्षकों द्वारा निखारा जा रहा है। इस दौरान 6000 से अधिक प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं में निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में “आरोहण 2024” का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।

कैंप के दौरान प्रतिभागियों हेतु पोषक आहार का भी प्रबंध किया गया है। समर कैंप में बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, बास्केटबॉल, जूडो-कराटे, स्विमिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग व अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | आरोहण समर कैंप के दौरान सभी प्रतिभागी नए नए दोस्त बनाकर जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। यह समर कैंप बच्चों एवं युवाओं को गैजेट्स से दूर कर खेल कूद से जोड़ता है एवं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। कैंप में विभिन्न खेल कूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें नई स्किल्स डिवेलप होती हैं।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में बच्चों व युवाओं में विभिन्न कलाओं एवं प्रतिभाओं के साथ साथ उनके शारीरिक व मानसिक विकास के उद्देश्य से “आरोहण” समर कैंप का आयोजन किया जाता है। एनसीएल ने विगत 18 मई, 2024 को ‘आरोहण 2024’ का शुभारंभ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.