उत्तर प्रदेश: गोवध कानून के तहत आरोपों का सामना कर रहा व्यक्ति महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ गिरफ्तार

Spread the love

उत्तर प्रदेश में गोवध कानून के तहत कई अपराधों में वांछित 25 वर्षीय आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई। 

स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि आरोपी समीर तुफैल कुरेशी ठाणे के मुंब्रा इलाके में छिपा हुआ है और उन्होंने यहां अपने समकक्षों से मदद मांगी है।

आरोपी पर 50,000 रुपये का इनाम भी लगाया गया है। लखनऊ से विशेष कार्य बल (STF) की टीम आरोपी की तलाश में ठाणे आई। उन्होंने कहा, स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों की मदद से उन्होंने आरोपी को मुंब्रा के शिमला पार्क इलाके की एक दुकान में खोजा और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर गोवध कानून और शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 8 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.