सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी केन्द्रीय कार्यालय एवं विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी परियोजनाओं में दिनांक 16.05.2024 से 31.05.2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परियोजना के नगर परिसर में प्लॉगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा नें अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही सभी को अपने आसपास के परिसर को भी स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ भारी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।