SAIL: राउरकेला स्टील प्लांट के ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर से युवाओं को गहन अनुभव प्रदान

Spread the love

 राउरकेला । सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) के क्रीडा विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर एक शानदार सफलता रही है, जो क्षेत्र के युवाओं को एक व्यापक और समृद्ध अनुभव प्रदान करता है। स्टेडियमों में विभिन्न खेल सुविधाओं में आयोजित होने वाले बहु-विषयक शिविर में 1500 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। 

13 वर्षीय रीतम भुइयां अपने चेहरे से पसीना पोंछते हुए कहते हैं, ‘मैंने टेबल टेनिस में अपना करियर सबसे पहले ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप से शुरू किया था, जिसमें मैंने 4 साल पहले भाग लिया था और मैं गर्व से कह सकता हूं कि इस सुविधा में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और गहन प्रशिक्षण ने मुझे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेलने में मदद की है।’ रीतम एक दिन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बनना चाहते हैं। एक और युवा खिलाड़ी 11 वर्षीय एनी किंडो, टेबल टेनिस टेबल पर अपना कौशल प्रदर्शित करती है। बेहतरीन रिफ्लेक्सिस वाली लंबी लड़की, जिसने इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी खेला था, वह टिप्पणी करती है, ‘आर.एस.पी. का ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप मेरे लिए एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है। यहीं से मैंने टेबल टेनिस में अपनी यात्रा शुरू की और मैं किसी दिन राष्ट्रीय चैंपियन बनना चाहती हूं।’

आर.एस.पी. के वित्त विभाग में भी काम करने वाले टी.टी. कोच श्री राजेश चौरसिया कहते हैं, ‘आर.एस.पी. के ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर ने अपनी विशिष्‍ट पृष्ठभूमि से आने वाली प्रतिभाओं के साथ टेबल टेनिस की बारीकियों को सीखकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए कई सफलता की कहानियां लिखी हैं।’

कई अन्य प्रतिभागी भी इन दोनों की भावनाओं से सहमत हैं। उल्लेखनीय है कि टेबल टेनिस ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर में शामिल 14 खेलों में से एक है। टेबल टेनिस कैंप में 30 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.