सोनभद्र, सिंगरौली/ विंध्य क्लब द्वारा क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए विभिन प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहता है। इसी कड़ी में विंध्य क्लब द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणीयों में आयोजित किया गया था, जिसमें पुरुष,महिला एवं बच्चें शामिल है। इस प्रतियोगिता में सभी को वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट से संबन्धित चीजें अपने-अपने घर से बनाकर जमा करना था, जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बेकार पड़ी चीजों को रियूज करना था।
इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों से कुल 18 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई, जिसमें पुरुष श्रेणी में अभिषेक कुमार कन्नोज को प्रथम, सुरेश प्रसाद को द्वितीय, एस नवीन रेड्डी को तृतीय एवं आशुतोष सिंह व विकास कुमार को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। महिला श्रेणी में लवली सिंह को प्रथम, सरोज प्रसाद को द्वितीय, रितु पाण्डेय को तृतीय एवं आकांक्षा चौधरी व डिम्पल सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वही बच्चों की श्रेणी में खनक सिंह को प्रथम, गौरी श्रीवास्तव को द्वितीय, अनुषा उपाध्याय को तृतीय एवं आरती सिंह व कृतिका मुकोपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुये। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जनरल सेक्रेटरी विंध्य क्लब वेदप्रकाश एवं विंध्य क्लब के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।