इंदौर। बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से 2 लोगों की बुधवार को देर रात मौत हो गई, वहीँ एक छात्र करंट का झटका लगने से मामूली तौर पर घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने के कारणवश दिव्यांश कानूनगो (21) और नीरज पटेल (26) की कथित तौर पर मौत हो गई, जबकि मनन (21) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त एक बहुमंजिला इमारत में किराये के घर में रात के वक्त भोजन की पार्टी कर रहे थे।
राऊ पुलिस थाने के प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार, कानूनगो और पटेल की मौत बहुमंजिला इमारत की उस बालकनी में खड़े रहने के दौरान हुई है जिसके सामने से बिजली की एक हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘घटना के दौरान मनन घर के भीतर रोटियां बना रहा था। उसी दौरान मनन ने कानूनगो और पटेल को हाईटेंशन लाइन से चिपके हुए देखा, तो उसने लकड़ी की मदद से दोनों को वहां से हटाने की कोशिश की। उस दौरान मनन को भी बिजली का झटका लगा और वह मामूली तौर पर घायल हो गया।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनगो और पटेल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है।