BHU सर सुंदर लाल अस्पताल के हृदय विभाग में प्रो ओम शंकर के आमरण अनशन के दसवें दिन विभिन्न जन संगठनों ने अपना समर्थन जताया . विभाग में अपने कक्ष में ही प्रो ओम शंकर हृदय विभाग में बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी और अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं , इस अवधि में उनका वजन लगभग 7 किलो घट गया है.
सोमवार को स्वास्थ्य का अधिकार अभियान, साझा संस्कृति मंच, काशी नागरिक समाज, संयुक्त किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन आदि संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन किया.
स्वास्थ्य का अधिकार अभियान के संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहां कि देश में सभी को सस्ती, सुलभ और त्वरित स्वास्थ्य सेवा मिलने का अधिकार होना चाहिए और स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के लिए स्वास्थ्य अधिकार आयोग का गठन होना चाहिए.
प्रतिनिधिमंडल में सतीश सिंह, वल्लभाचार्य पाण्डेय, अजय रौशन, राम जनम, धनञ्जय, जितेन्द्र तिवारी, मारुती नंदन, इंदु आदि शामिल रहे.