मुंबई: फ्लैट में मिला फंदे से लटका हुआ बुजुर्ग का शव, पत्नी भी मृत पायी गयी

Spread the love

मुंबई के एक फ्लैट में 61 वर्षीय पुरुष का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया और उसकी 57 वर्षीय पत्नी भी मृत अवस्था में मिली। पुलिस के एक अधिकारी द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। रविवार को कांदिवली के आर्य चाणक्यनगर में अनुभूति सोसायटी में दंपति के फ्लैट से तेज दुर्गंध आने के पश्चात पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। सूचना के मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। 

समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रमोद वासुदेव चोंकर को एक रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ देखा और उनकी पत्नी अर्पिता प्रमोद चोंकर उनके बगल में मृत पड़ी हुई थीं। उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुके थे। दंपति का कोई बच्चा नहीं है। 

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट पाया गया है जिसमें व्यक्ति ने लिखा है कि वे दोनों मानसिक तनाव में थे और अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने किसी को भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.