गुजरात। नवसारी जिले के दांडी समुद्र तट पर रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गए एक ही परिवार के चार सदस्य समुद्र में बह गए, जिनमें एक महिला और उसके दो बेटे शामिल हैं, और वहीं तीन अन्य सदस्यों को बचा लिया गया।
एक अधिकारी द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारी ने बताया कि लापता व्यक्तियों की पहचान सुशीला गोपालसिंह राजपूत (42), उनके बेटे दक्ष (11) और युवराज (17) तथा उनकी बहन की बेटी दुर्गा (17) के रूप में की गई है।
नवसारी के डिप्टी कलेक्टर जनम ठाकोर ने कहा, ‘‘होम गार्ड्स ने 3 लोगों को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन चार अन्य को बचाया नहीं जा सका, क्योंकि मदद पहुंचने से पहले ही वे समुद्र में बह चुके थे।’’ उन्होंने कहा कि स्थानीय दमकल दल और पुलिस कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान शुरू की गई है।