नवनिर्मित राजकीय अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी

Spread the love

 भदोही / कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नवनिर्मित राजकीय अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ,अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, शिव नारायण सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में यह उद्यान संयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट सभागार के बीच खाली पड़े भाग में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बनाया गया है।

जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव के नेतृत्व में उद्यान में आकर्षक व सजावटी पुष्पों, पेड़ -पौधों के माध्यम से अलंकृत किया गया है तथा शानदार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।इस खास मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी द्वारा सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया गया। उपस्थित लोगों द्वारा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.