खंड शिक्षा अधिकारी नगवां को किया गया सम्मानित

Spread the love

सोनभद्र। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर डॉ0बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां के सौजन्य से बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां को विद्यालय परिवार ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्वश्री जय प्रसाद चैरसिया प्रधानाध्यापक, प्रदीप गुप्ता, ज्ञानेश त्रिपाठी, दीपक मौर्य, पवन सिंह, रमेश कुमार, शिव शंकर एवं उर्मिला देवी के साथ डॉक्टर बृजेश महादेव ने खंड शिक्षा अधिकारी नगवां को प्रशंसा पत्र एवं अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय पर आयोजित वार्षिक उत्सव की उपस्थिति आज पूर्ण हुई। बता दें कि पिछले महीने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक विद्वजनों को सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगवा ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया, साथ ही विद्यालय में नामांकन और ठहराव पर भी जोर दिया। अंत में डॉ बृजेश महादेव जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आभार प्रकट करते हुए विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.