नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, एनसीएल में सुना गया माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का उद्बोधन

Spread the love

gandhi mahendra

सोनभद्र / सिंगरौली, भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में गुरुवार को  प्रधानमंत्री, भारत सरकार के उद्बोधन को सुना गया | एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से  प्रधानमंत्री  विभिन्न राज्यों/ केन्द्र्शासित प्रदेशों के लिए पीएसए (प्रेसर स्विंग एब्ज़ोर्बशन) आक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे ।एनएससी चिकित्सालय परिसर सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली के विधायक  राम लल्लू वैश्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे | साथ ही इस दौरान एनएससी के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित ।कार्यक्रम के उपरांत विधायक  व अन्य लोगों ने परिसर मे नवनिर्मित पीएसए आक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया | इस दौरान चिकित्सा प्रमुख, एनसीएल डॉक्टर एस के भुवाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विवेक खरे, एनएससी ने सभी को ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ी बारीकियों के बारे मे विस्तार से बताया |विधायक,सिंगरौली  राम लल्लू वैश्य  ने ऑक्सीज़न प्लांट लगाने के लिए एनसीएल प्रबंधन की सराहना की और विश्वास जताया कि इससे आस पास के नागरिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी |
एनसीएल ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को 10 करोड़ की धनराशि प्रदान की थी जिससे भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर और सागर में संचालित मेडिकल कॉलेजों में 1500 एलपीएम क्षमता के पाँचपीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे |
साथ ही कम्पनी ने अपने सीएसआर मद से एम्स, भोपाल में भी एक ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट की स्थापना हेतु 1.75 करोड़ की सहायता राशि दी है ।कम्पनी ने अपने कर्मियों, उनके परिजनो सहित आस पास के निवासियों के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में सिंगरौली क्षेत्र के सबसे बड़े चिकित्सीय ऑक्सीज़न संयंत्र की स्थापना की है | इसका लोकार्पण महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर सीएमडी एनसीएल  प्रभात कुमार सिन्हा ने किया था | 2.53 करोड़ की लागत से तैयार इस संयंत्र की कुल क्षमता 1200(प्रत्येक की 600 एलपीएम ) एलपीएम है | इस संयंत्र की मदद से नेहरू चिकित्सालय में 150 बिस्तरों तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीज़न पहुंचाई जा सकेगी | एनसीएल की इस पहल से राज्य की कोविड के खिलाफ मुहिम को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.