सोनभद्र जिले के चोपन थाना अंतर्गत कोटा खास में सोमवार की सुबह सड़क किनारे टहल रही दादी और पोती को एक बेकाबू ट्रक ने बुरी तरह से रौंद डाला। हादसे में घायल दादी की मौत हो गई। वहीं पोती की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के पश्चात चालक ट्रक को वहीँ छोड़ कर फरार हो गया। तत्पश्चात पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
जानें पूरा मामला
थाना अंतर्गत कोटा गांव निवासी हीरावती देवी (70) सोमवार की सुबह अपनी पोती निशा (15) के साथ सड़क किनारे टहलने के लिए निकली हुई थीं। दोनों घर से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी की, तभी तेलगुड़वा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को बुरी तरह से कुचल डाला। हादसे में दादी-पोती को काफी गंभीर चोटें आईं।
आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने उन्हें चोपन सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हीरावती देवी (दादी) की मौत हो गई। वहीं निशा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि टहलने के दौरान सड़क हादसे में वृद्धा की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।