इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने बुधवार को अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी प्रदान की।
पुलिस ने बताया कि रश्मि (25) अपने पांच वर्षीय बेटे आर्यन के साथ एक यात्री ट्रेन के आगे कूद गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला घरेलू विवाद को लेकर काफी परेशान थी। जिसके कारणवश उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच अभी की जा रही है।