गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर वाहन का अगला टायर फटने से पलटी मारूति वैन से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक परिजनों के साथ अपनी बहन की चौथी लेकर जा रहे था। इस बीच अचानक टायर फटने से कार डिवाइडर पर टकराकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक कोईरौना थाना क्षेत्र के छेछुआ धनतुलसी निवासी भोले (22), सूरज (11) पुत्र रविंद्र, सोनू (18) पुत्र कल्लू, छोटू शंकर (21) पुत्र मुन्ना सिंह, सूर्य नारायण पटेल (38) और बब्बू पटेल मारूति बैन से वाराणसी अपनी बहन के यहां चौथी लेकर जा रहे थे।
उनका वाहन जैसे ही वाराणसी-प्रयागराज के छतमी के पास पहुंचा ही था की अचानक से आगे की टायर फट गई और उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा कर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन हाईवे पर ही पलट गयी। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तुरंत वहां पहुंचे और वाहन से निकालकर सभी घायलों को एबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने भोले को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज, सोनू, छोटू को रेफर कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी। ट्रैक्टर चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक की सगी बहन की शादी वाराणसी में 25 अप्रैल को हुई थी। पूरा परिवार दो वाहनों से बहन के घर चौथी लेकर जा रहे थे और बहन की विदाई कराकर घर लाना था। जवान पुत्र की मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं परिवार में कोहराम मच गया।