आदर्श आचार संहिता का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित हो-मण्डलायुक्त

Spread the love

भदोही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में 25 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों के क्रम में मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी ने जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, डीएफओ नीरज आर्य के साथ कलेक्टेªट परिसर में हो रहे नामांकन कार्य बैरिकेटिंग आदि तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वृक्षारोपण कर ग्रीन लोकसभा निर्वाचन का संदेश दिया। तत्पश्चात् कलेक्टेªट सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया।  
मण्डलायुक्त ने सभी प्रभारियों को मार्गदर्शित करते हुए निर्देशित किया कि सभी अपने निर्धारित कार्याे व दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व जिम्मेदारी के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण करें। किसी भी स्तर पर असुविधा या रूकावट आने पर तत्काल अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने एफएसटी टीमों को गम्भीरता व सक्रियता के साथ निगरानी के साथ अवैध सामग्रियों को जब्त कर स्वस्थ निर्वाचन कराने का संदेश दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रो पर जाकर आधारभूत सुविधाओं तक मतदाता की पहुॅच को सुनिश्चित कराये। उन्होंने पुलिस बलों को निर्देशित किया कि मतदान के समय असामाजिक तत्वों/गुंडागर्दी करने वालों पर तत्काल वही सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाये। भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने मतदान के समय ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट, आदि के खराब हो जाने की स्थिति में क्या करना है। इसकी एक पहले से चेकलिस्ट बनाते हुए कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाय। मतगणना करने वाले सभी अधिकारियों कार्मिकों की विधिवत टेªनिंग को सुनिश्चित कराया जाय। पोस्टल बैलेट घोषणा में मतदाता का हस्ताक्षर अवश्य होना सुनिश्चित किया जाय, तथा प्रापर तरीके से डाक मतपत्र पर निर्धारित स्थल पर ही मुहर लगाया जाना मतदाताओं द्वारा सुनिश्चित किया जाय। एनआईसी प्रभारी को ईसीआई द्वारा जारी सभी एप्पों को क्रियात्मक प्रयोगों पर बल दिया गया। वोटर लिस्ट, वोटर गाईडलाइन, मतदाता सूचना पर्ची, आदि का समय पर वितरण कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता अनुपालन के साथ ही गठित टीमों के कार्यवाहियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एमसीसी की रिर्पाेटिंग डीआईओ पोर्टल पर अपडेट की जाती है। उन्होंने मण्डलायुक्त को आश्वस्त कराया कि टीम भदोही तत्परता व लगन के साथ लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का अक्षरस अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पुलिस-प्रशासन से समन्वय व सामजस्य स्थापित कर पुलिस बल की तैनाती एवं शान्ति व्यवस्था तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती व प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया है। बर्नरेबिलिटी/क्रिटिकल क्षेत्रों के निर्धारण के साथ ही सी0पी0एम0एफ0/पुलिस बल/पीएसी/सैनिक बल के ठहरने के स्थान का निर्धारण व अधिग्रहण कर लिया गया है। जनपद में उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीमों का गठन एवं प्रशिक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। कम्युनिकेशन प्लान तैयार कराकर संकलित सूचना प्रेषित किया गया है।  
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक/मतदान/मतगणना कार्मिक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रेक्षकगणों के निवास हेतु आवास की व्यवस्था के साथ ही उनके लिए टेलीफोन, फैक्स मशीन, कम्प्यूटर, आरक्षित वाहन, लाईजनिंग आफिसर, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गयी है। जनपद के सभी विभागों से कार्मिक की उपलब्धता के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी की फीडिंग सुनिश्चित कराते हुए द्वितीय रैण्डमाईजेशन होना प्रस्तावित है। कार्मिकों की ड्यूटी/नियुक्ति आदेश का तामिला कराने की सभी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी है। दिनांक 23, 24, 25, 26 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हो गया है। निर्वाचन कार्याे में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति के लिए मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।  
जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मतदान/मतगणना कार्मिक द्वारा बताया गया कि कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 22 से 26 अप्रैल तक सकुशल सम्पन्न हुआ। ईवीएम हेतु मास्टर टेªनर, सामान्य मास्टर टेªनर, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण माईक्रोआब्जर्वर, मतगणना कार्मिक, सेक्टर जोनल मजिस्टेªट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। सहायक आयुक्त खाद्यय/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/शिकायत द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उल्लघन की शिकायत एवं सी-विजिल एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। एआरटीओ/प्रभारी अधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि ड्यूटीरत जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट प्रेक्षक हेतु वाहन पोलिंग पार्टियों के वाहनों को आरक्षित करते हुए ईधन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी है।  
जिला सूचना अधिकारी/सचिव मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति डॉ0 पंकज कुमार द्वारा बताया गया कि निर्वाचन से सम्बन्धित प्रकाशित समाचारों के परीक्षण के साथ ही पेड न्यूज/फेक न्यूज पर निगरानी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों/प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार व विज्ञापन सामग्रियों के कंटेन्ट व विषय वस्तु की जॉच हेतु आवश्यक रजिस्टर व निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं नियमित प्रेषित की जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ईवीएम द्वारा अवगत कराया गया कि ईवीएम मशीनों की व्यवस्था एवं एफएलसी कराना, ईवीएम का आकलन, रैण्डमाईजेशन, प्रशिक्षण हेतु ईवीएम मशीनों को अलग करना, चिन्ह्ति टेªनिंग मशीनों को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण को उपलब्ध कराना आदि कार्य सुनिश्चित कर लिए गये है।  
इसी क्रम में जनपदीय अधिकारियों को सौपे गये दायित्व/प्रभारी अधिकारी-मतपत्र, लेखन सामग्री, खान-पान, सांख्यिकी आंकड़ा एवं डाटा कलेक्शन, पेयजल सफाई व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, टेन्टेज फर्नीचर, मतदाता सूची/रूट चार्ट/कम्यूनिकेशन प्लान, टेलीफोन्स, सूचना प्रेषण,/कम्प्यूटराजेशन, चिकित्सा व्यवस्था, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माईक्राआब्जर्वर, दिव्यांगजन, पोटल डाक मतपत्र, आदि अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सौपें गये कार्याे व उत्तरदायित्वों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करते हुए मतदान व मतगणना, तक की व्यवस्थाओं को सुचारू व कर्मिक रूप से पूर्ण कराया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वृजेश सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, उप कृषि निदेशक डॉ0 अश्वनी सिंह, सहित निर्वाचन कार्य हेतु बनाये गये सभी प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.