बीजपुर(सोनभद्र) परिषदीय विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं बाल वाटिका कक्षाओं के संचालन के दिशा निर्देश के क्रम में शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में बाल वाटिका का शुभारंभ विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के क्रम में प्री प्राइमरी के बच्चों के साथ कक्षा एक में पढ़ने वाले 6 वर्ष तक के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।उक्त अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का निवेदन किया गया।
नई शिक्षा नीति में प्री प्राइमरी और बाल वाटिका के संचालन के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते नोडल शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बताया कि विद्यालय में नामांकित होने के बाद बच्चों को बेसिक जानकारी उपलब्ध कराना ही बाल वाटिका का मुख्य लक्ष्य है। संकुल शिक्षक देव नारायण,प्रधानाध्यापक आशा रानी ने कहा कि खेल-खेल में आसपास के परिवेश की जानकारी विद्यालय के प्रति लगाव एवं चित्रों खिलौने टी एल एम आदि के द्वारा बच्चों को मनोरंजन पूर्ण गतिविधियां कराकर कक्षा एक के लिए तैयार किया जाएगा।उक्त अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी ,वरिष्ठ अध्यापक संध्या सिंह ,सरोज यादव, नारायण दास गुप्ता ,किरण पाल ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री शांति देवी सहित आसपास के अभिभावक भी उपस्थित रहे।