सोनभद्र। शनिवार स्वीप 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में शामिल विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत लोढ़ी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी के विद्यार्थियों द्वारा मतदान संबंधित सुंदर चित्रकला व पेंटिंग बनाई गई।
लोकसभा चुनाव में जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सुंदर चित्रकला व पेंटिंग के माध्यम से लोढ़ी ग्राम में गतिमान रैली में सोनभद्र हमारी शान है ,1 जून को मतदान है ,, उम्र 18 पूरी है मतदान देना जरूरी है,, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,, जैसे नारों से जन जागरण का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने उपस्थित समस्त जनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई। स्वीप नोडल शिक्षक अनिल पासवान द्वारा जनता को मतदान के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम मे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद एवं सरोज शर्मा सहित सहायक अध्यापक राजेश द्विवेदी, बीना रानी, प्रीति चक्रवाल, प्रिया घोष, प्रेमलता (अनुदेशक) शिक्षा मित्र सरिता देवी, अनीता देवी सहित पंचायती राज विभाग से श्याम बली, हीरामन, प्रभाकर सिंह, बृजेश कुमार, सुरेश कुमार, मालती, पुष्पा, नंदिनी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।