सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुयी जिसमें प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने सन् 2019 से 10 प्रतिशत अधिक वोट पाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिसर और कहा कि विकसित व ताकतवर भारत का सपना देखने वालों के लिए बीजेपी का साथ देना जरूरी है।
प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक व शानदार होगा राबटर््सगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित किया उन्होंने नव मतदाता, सोशल, आईटी व मीडिया, युवा, महिला व लाभार्थी व झुग्गी झोपड़ी संपर्क समेत 29 विभागों की वन टू वन समीक्षा की। उन्होंने कहा देश को प्यार व ताकतवर होते देखने वाला हर समाज का व्यक्ति भाजपा को वोट करेगा। उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है। चुनावी युद्ध के दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। यहां पर आक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाता है। प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है।
उनका एजेंडा झूठ बोलना, भ्रमित करना व जाति का कार्ड खेलना है। हमारा एजेंडा राष्ट्रवाद,विकसित भारत बनाने व गरीब को मजबूत करने का है।यह लड़ाई देश को तोड़ने व कमजोर करने का सपना देखने वालों व देश को ताकतवर बनाने वालों के बीच है। देश को ताकतवर व विकसित भारत का सपना देखने वाले भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा बूथ व बूथ समिति जितनी सशक्त होगी, परिणाम भी उतना शानदार होंगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी अनिल सिंह, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें. ऐतिहासिक मतों से जिताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए।
बैठक मे मुख्यरुप से सदर विधायक , जिला प्रभारी अनिल सिंह, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, रमेश मिश्रा विधानसभा संयोजक कैलास बैसवार, शितला आचार्य, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे,सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल रमेश पटेल रामसुंदर निषाद कृष्ण मुरारी गुप्ता अमरनाथ पटेल सन्तोष शुक्ला शम्भू सिंह अनूप तिवारी विनय श्रीवास्तव सहित सभी सहयोगी दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।