अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AIHES) पोर्टल पर सत्र 2022-23 का डेटा समय से न अपलोड करने वाले कॉलेजों के प्राचार्यों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने जोरदार फटकार लगाई है। योग साधना केंद्र में आयोजित कार्यशाला में प्राचार्यों को लापरवाही न बरतने और इसमें सुधार लाने की चेतावनी भी दी गई है।
पोर्टल पर 171 कॉलेजों ने समय से डेटा अपलोड नहीं की थी। ऐसे प्राचार्यों को विश्वविद्यालय में बुलाया गया था। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि पोर्टल पर शिक्षक, छात्र नामांकन, कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम, शिक्षा वित्त, आधारभूत संरचना सहित अन्य डेटा एक जगह होना अति आवश्यक है।
इस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुधाकर मिश्र,एआईएचईएस के समन्वयक डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव ,उप कुलसचिव केशलाल आदि लोग उपस्थित रहे।