शॉपिंग बाजार के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने स्थापित एक शॉपिंग बाजार के कर्मचारियों द्वारा अपने साथी की मौत के बाद कार्य बहिष्कार करते हुए मैनेजर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी शिवराम ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने एक शॉपिंग बाजार में मेरा बेटा नौकरी करता था जो वहां के मैनेजर द्वारा ड्यूटी के घंटे बाद छोड़ने को प्रतारण करने जैसे मामले प्रकाश में आए थे हालांकि हम लोग द्वारा अनदेखा किया जा रहा था।

रविवार को विलंब से छोड़ने पर घर आ रहे सोनू की जैत गांव के समीप बाइक में हुई दुर्घटना से घायल आसपास लोगों द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान मेरे बेटे 25 वर्षिय सोनू निवासी बेलाव डोहरी थाना शाहगंज की मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि मैनेजर के उत्पीड़न के कारण बेटे की मौत हुई है। जिसको लेकर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों द्वारा रविवार को शॉपिंग बाजार के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार किया गया। पुलिस द्वारा समझा बूझाकर मामले को शांत कराया गया। मामले में पुलिस द्वारा संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया तब लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं सोनू के साथ बाइक से जा रहे रत्नेश कुमार भारहुआ गांव निवासी थाना शाहगंज घायल हो गया है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.