वाराणसी/ बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 12.04.2024 को केन्द्रीय चिकित्सालय के सभागार कक्ष (सेमिनार हॉल) में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा सेवा में सभी मातृशक्ति को गर्भाधारण की चुनौतियों जैसे दुष्प्रभाव, प्रसव के खतरे तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य की पहुंच के लिए विशेष जागरूकता की आवश्यकता है, ताकि इन्हें सरकार, चिकित्सालय व समाज द्वारा प्रसव पूर्व चिकित्सकीय सेवा कुशल प्रसव परिचारकों द्वारा दी जा सके तथा प्रसव बाद भी स्वस्थ बनाये रखा जा सके ।
स्वस्थ प्रसव हेतु अच्छे पोषण, नियमित जॉंच व आवश्यक सूचना व सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए व समाज में अमूल्य योगदान के लिए इनके मातृत्व की सराहना व सम्मान करना चाहिए ।
इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रशासन डा. एस. के. शर्मा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० एस.के. मौर्या के अतिरिक्त नर्सिंग सिस्टर्स सर्व श्रीमती अनिता चंद्रा, कमला श्रीनिवासन, सीता सिंह, संजूलता गौतम, आरती, नितिर पूर्ती, अहिल्या सिंह, चंद्रकला राव, उषा जैसल, अंजना टौड सहित हास्पिटल अटेंडेंट सर्वश्री-श्रीमती फूला देवी, शकुतला देवी, संजय कुमार, दलश्रृंगार के अलावा पॉपुलर नर्सिंग कॉलेज की नर्सिंग टीचर पूजा गिरी गोस्वामी सहित उनके अन्य प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं ने इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ उठाया ।