पानी के अपव्यय को रोकना हमारी प्रमुख प्राथमिकता-आर. पी. सिंह

Spread the love

जल संरक्षण माह का समापन समारोह संपन्न

अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन रेणुसागर  में जल संरक्षण  माह का समापन समारोह टी टी ऍम डी सी हाल में किया गया।   समारोह के मुख्य अतिथि  हिण्डालको,रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह, एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, मैंटीनैंस हेड जगदीश पात्रा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आदित्य बंदना के साथ  कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी पृथ्वी का तीन-चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है। लेकिन  उनमें से  कुछ ही प्रतिशत जल  उपयोग  करने लायक होता है। इस तीन-चौथाई जल का 97 प्रतिशत जल खारा  है । सिर्फ 3 प्रतिशत जल उपयोग लायक है। इसमें भी दो दशमलव आठ (2.8 ) प्रतिशत जल तो धरती पर बर्फ और ग्लेशियर के रूप में है और बाकी का बचा हुआ  दशमलव बासठ (.62 ) प्रतिशत जल ही पीने लायक है। यह भी जल धीरे-धीरे कम व  प्रदूषित होता जा रहा है। भविष्य को  देखते हुए  इसे बचाना और संरक्षित करना अनिवार्य है। इतना ही नहीं  सूखा, कॉन्टेमिनेशन तथा प्रदूषण के कारण हर साल पीने योग्य पानी की कमी होती जा रही है। इसलिए पानी के अपव्यय को रोकना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की हम अपने संस्थान में पानी का   कम से कम उपयोग कर रहे है भविष्य में और भी सुधार करेंगे,  मुख्य अतिथि  ने  अंत में  जल  संरक्षण को आज कि जरुरत बताया तथा कहा कि हम अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण जरूर  करे।  

  इसी क्रम में समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए शैलेश विक्रम सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम हम सभी को पानी के उपयोग में और अधिक किफायती बनना होगा।  हमें दैनिक कार्यों को करते समय इसका उपयोग कैसे और कितनी मात्रा में करना चाहिए, इसे नियंत्रित करना चाहिए। उदाहरण के लिए, हम कम प्रवाह वाले शॉवर हेड और शौचालय, स्वचालित नल और इसी तरह के स्मार्ट उपकरणों का ही  विकल्प चुने  जिसका  उद्देश्य पानी का संरक्षण करना है। इसी तरह, हम  ब्रश करते समय पानी न बहाकर अपना योगदान दे सकते हैं।  पानी की बर्बादी रोकने के लिए हम सभी को लीकेज या लीक होने वाले नलों को भी ठीक कराना चाहिए। यह हम सभी कि नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के शुरुआत में सोभित कुमार  ने  उपस्थित सभी को जल  संरक्षण की शपथ दिलाई, तत्पश्चात ऑप्रेशन विभाग की दो टीमें व ग्रामीण विकाश  विभाग की टीम ने जल  संरक्षण का प्रजेंटशन दिया जिसकी लोगो ने सराहना की,कार्यक्रम समापन के पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल सञ्चालन करते हुए पर्यावरण विभाग के प्रभारी व कार्यक्रम के संयोजक के. के. मौर्या  ने उपस्थित  सभी का आभार व्यक्त करते हुए माह भर किये गए जल संरक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । कार्यक्रम का समापन अजय मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में मुख्य रुप से  मनु अरोरा, संजय श्रीमाली, मनीष सिंह, समीर आनंद, सुबोध दवे,कुमार हर्षवर्धन मृदुल भरद्वाज ,कर्नल जयदीप मिश्रा दीपक पांडेय, ब्रजेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश,कैप्टन रोहित देव फरासी,सतनाम सिंह  सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.