उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पेड न्यूज,सोशल मीडिया व एमसीएमसी के संबंध में बैठक सम्पन्न

Spread the love

*प्रिंट मीडिया/टीवी चैनल्स/ बल्क मैसेजिंग/सोशल साइट्स/व्हाट्सएप इत्यादि पर बारीकी से नजर रखी जाये: उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

*अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा. के.एस. पांडेय ने सभी एआरओ(एसडीएम)को भी पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर सतर्क दृष्टि रखने का दिया निर्देश* 

चन्दौली/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पेड न्यूज व एमसीएमसी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) एवं उप जिलाधिकारी (सदर) द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण,भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा  मीडिया में प्रकाशित कराये जाने वाले भड़काऊ,भ्रामक व घृणा फैलाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगा दी गयी है।निर्वाचन संबंधी किसी भी विज्ञापन(प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया) के प्रकाशन के पूर्व मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी से परमिशन लेना अनिवार्य होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया सेल के प्रभारी अधिकारी डीआईओ एनआईसी को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर नजर रखी जाए।उन्होंने कहा कि ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर बारीकी से नजर रखी जाए और कोई भी प्रकरण आने पर अग्रिम कार्यवाही के लिए तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाया जाय।

अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) के एस पांडेय ने समस्त एआरओ को भी पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए निर्देशित किया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक कोई भी बड़ी रैली एवं सभा नहीं हुई है परंतु संभावित प्रत्याशियों द्वारा नुक्कड़ सभा एवं छोटी सभाओं को बिना परमिशन के आयोजित किया जा रहा है।इस पर सभी एआरओ अपने क्षेत्रों मे विशेष ध्यान रखें तथा अपने स्तर से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित कर दें कि बिना अनुमति के कोई भी नुक्कड़ सभा एवं छोटी सभा नहीं आयोजित की जाएंगी। बैठक में समस्त एआरओ (एसडीएम),मुख्य कोषाधिकारी,डीआईओ एनआईसी,मनोज त्रिपाठी(दूरदर्शन)समस्त लेखा टीम,वीडियो अवलोकन टीम के साथ निर्वाचन विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.