वाराणसी के लंका-अस्सी मार्ग पर स्थित जूते-चप्पल के एक शोरूम के गोदाम में रविवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर उपस्थित हुई। लगभग एक घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस दौरान लाखों रुपये मूल्य के जूते-चप्पल जल कर राख बन गए।
लंका-अस्सी मार्ग पर स्थित एक व्यावसायिक भवन में जूते-चप्पल का ब्रांडेड कंपनी का शोरूम है। शोरूम के बेसमेंट में उसका गोदाम है। शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी तो धुआं उठने लगा और शोरूम के कर्मचारियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग की लपटें विकराल रूप लें चुकी थीं।
दमकल कर्मी दुकान के नीचे बेसमेंट में बने गोदाम में घुसना चाहे तो उन्हें सफलता नहीं मिली। अंतत: गोदाम के चैनल को काटकर दमकल कर्मी अंदर घुसे और लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा गए। शोरूम के मैनेजर पंकज यादव ने बताया कि गोदाम में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर नष्ट हो गया है।